रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल के बीच कल खेले गए मैच में राजस्थान ने बैंगलोर को 19 रनों से हराया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 45 गेंदों में 2 चौके और 10 छक्के के द्वारा 92 रन बनाने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ़ दी मैच से नवाजा गया।
Picture from india.com
बैंगलोर के खिलाफ 10 छक्के के बदौलत संजू सैमसन का इस सीजन में 12 छक्के हो गए है, और वे आईपीएल 2018 में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरा स्थान पर पहुँच गए है।
तीसरा नंबर पर है एबी. डिविलियर्स ---
Picture from hindi.firstpost.com
आईपीएल 2018 में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में तीसरा नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी. डिविलियर्स है। एबी. डिविलियर्स ने आईपीएल 2018 में अभी तक 3 मैच खेले है, जिसमे 3 इनिंग्स में 10 छक्के लगाये है।
आंद्रे रसेल है पहला नंबर पर --
Picture from jansatta.com
आईपीएल 2018 में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पहला नंबर पर कोलकाता नाईट राईडर्स के आंद्रे रसेल है। आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2018 में अभी तक 3 मैच खेले है, जिसमे 3 इनिंग्स में 13 छक्के लगाये है। 13 छक्कों के साथ आंद्रे रसेल पहला नंबर पर बने हुए है।
दोस्तों, यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो लाइक करें, कमेंट करे और फॉलो बटन पर क्लिक करें ।
Post a Comment